गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Notebook trailer garners love, crosses 15 Million views on social media
Written By

जनता ने नोटबुक के ट्रेलर पर बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर देखा गया 15 मिलियन बार

जनता ने नोटबुक के ट्रेलर पर बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर देखा गया 15 मिलियन बार - Notebook trailer garners love, crosses 15 Million views on social media
हाल ही में एक भव्य समारोह में सलमान खान द्वारा नोटबुक का के लांच हुआ था। इस फ़िल्म के साथ अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे दोनों कलाकारों का दर्शकों और बॉलीवुड ने खुले दिल से स्वागत किया। 
 
नवोदित ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल द्वारा अभिनीत, नोटबुक के ट्रेलर को सोशल प्लेटफॉर्म पर 15 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। 
 
ट्रेलर को 15 मिलियन से अधिक बार देखे जाने की खुशखबरी साझा करते हुए निर्माताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,"15 million people await to know the story of Kabir and Firdaus ❤Thank you for the overwhelming response
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह की गली बॉय भी हुई हिट, 200 करोड़ पार