शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ali fazal work with paatal lok director in action thriller film
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (16:27 IST)

एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अली फजल, दिखेगा एकदम अलग अवतार!

एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अली फजल, दिखेगा एकदम अलग अवतार! - ali fazal work with paatal lok director in action thriller film
बॉलीवुड एक्टर अली फजल इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुके हैं। हाल ही में 'मिर्जापुर 3' में उनका एक्शन अवतार देखने को मिला था। अब अली एक बार फिर एक्शन करते नजर आने वाले हैं। अली फजल 'पाताल लोक' सीज़न 1 के निर्देशक प्रोसित रॉय के साथ काम कर रहे हैं। 
 
खास बात यह है कि इस सीरीज़ में प्रतिभाशाली सोनाली बेंद्रे भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। अली फज़ल लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं, और यह उनकी सूची में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। यह सीरीज़ अप्रैल में शूट होने वाली है, जिसमें अली फज़ल को एक बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा। 
 
बताया जा रहा है कि अली फजल की यह सीरीज़ एक बड़े पैमाने पर बनाई जा रही एक्शन थ्रिलर होगी, जो अली फज़ल के करियर की सबसे अनोखी प्रोजेक्ट होगी। प्रोसित रॉय की शानदार कहानी कहने की शैली इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। 
 
अली फज़ल की अभिनय के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और सोनाली बेंद्रे की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, यह सिरीज़ एक रोमांचक कहानी और ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस से भरपूर होगी। पूरी टीम कुछ खास बनाने की तैयारी में जुटी हुई है।
 
इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होगी। इस बीच अली फजल, राज और डीके की पीरियड फैंटेसी ड्रामा सीरीज़ रक्त ब्रह्मांड की शूटिंग पूरी कर लेंगे। नई सीरीज़ के अलावा, अली फज़ल मिर्जापुर: द फिल्म, मेट्रो इन दिनो, लाहौर 1947, पैन-इंडिया फिल्म ठग लाइफ, हॉलीवुड प्रोजेक्ट रूल ब्रेकर्स और रक्त ब्रह्मांड के लिए भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।