शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. not vicky kaushal but irffan khan was the first choice of shoojit sircar for film sardar udham singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (13:48 IST)

'सरदार उधम सिंह' के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि यह एक्टर था पहली पसंद

'सरदार उधम सिंह' के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि यह एक्टर था पहली पसंद - not vicky kaushal but irffan khan was the first choice of shoojit sircar for film sardar udham singh
बॉलीवुड निर्देशक शूजित सरकार अपनी अगली फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुटे है। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि इरफान खान पहली चॉइस थे।

 
शूजित सरकार इरफान खान के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे। एक इंटरव्यू के दौरान शूजित सरकार ने बताया, 'सरदार ऊधम सिंह' के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि इरफान खान उनकी पहली पसंद थे। फिल्म के लिए शूजित इरफान खान का इंतजार करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उनसे खुद एक्टर ने कहा कि उनका इंतजार ना किया जाए। जिसके बाद विक्की कौशल को फिल्म के लिए फाइनल किया गया।

बता दें कि शूजित सरकार और इरफान खान ने फिल्म पीकू में साथ में काम किया था, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाए थे। वहीं शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
 
सरदार उधम सिंह की बात करें तो विक्‍की कौशल स्‍टारर यह फिल्म पहले 02 अक्‍टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ये फिल्म अब 15 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
गुलाबो सिताबो : फिल्म समीक्षा