मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. No cameo for original coolie no. 1 govinda in varun dhawan starrer coolie no. 1
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (18:06 IST)

वरुण धवन की ‘कुली नं 1’ में ऑरिजनल ‘कुली नं 1’ के लिए जगह नहीं!

वरुण धवन की ‘कुली नं 1’ में ऑरिजनल ‘कुली नं 1’ के लिए जगह नहीं! - No cameo for original coolie no. 1 govinda in varun dhawan starrer coolie no. 1
एक्टर वरुण धवन ‘जुड़वा’ के बाद पापा डेविड धवन की एक और फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं। वरुण धवन जल्द गोविंद और करिश्मा कपूर की 90 के दशक की हिट फिल्म ‘कुली नं 1’ के रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं। कयास लगाया जा रहा था कि जैसे ‘जुड़वा 2’ में सलमान खान ने कैमियो किया था, वैसे ही गोविंदा इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इस रीमेक में गोविंदा के कैमियो के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।
 


फिल्म के लेखक फरहाद सामजी ने हाल ही में कहा है कि वह चाहते हैं कि गोविंदा भी इस फिल्म में हों लेकिन फिल्म में उनके कैमियो के बारे में कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि गोविंदा भी इस फिल्म का हिस्सा होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआत से ही यह फिल्म गोविंदा को समर्पित है! फरहाद ने कहा कि गोविंदा के साथ अपने रिश्ते में आए खटास के बावजूद डेविड धवन हमेशा कहते हैं कि उनके जैसा एक्टर कभी नहीं हो सकता।
 

बता दें, ‘कुली नं 1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में फिल्म की रैप अप पार्टी में सारा और वरुण के अलावा बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नजर आईं। फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
काजोल की 'देवी' में दिखा 9 महिलाओं का दर्द, सोशल मीडिया पर छाई शॉर्ट फिल्म