रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nikita Rawal, Hot Photo Shoot, Glamorous Nikita
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (19:31 IST)

निकिता रावल ने कराया ग्लैमरस फ़ोटोशूट

निकिता रावल
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल निकिता रावल ने हाल ही में मुंबई में तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया। निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमरस पोज़ फ़ोटोशूट किया। 
निकिता रावल की ये तमिल फ़िल्म फरवरी 2019 में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर। 
निकिता इस फ़िल्म में एक कॉरपोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करने वाली हैं। इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न कम किया है। 
निकिता एक अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने 500 से ज़्यादा शो किए हैं। बीस से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो शूट किए हैं और दस हिंदी फ़िल्म में काम किया है।