• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nidhhi Agerwal, Munna Michael, Tiger Shroff, backless Outfit
Written By

मुन्ना माइकल... निधि अग्रवाल बैकलेस आउटफिट में

निधि अग्रवाल
मॉडल निधि अग्रवाल को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। वे आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया है। फिल्म के गानों को पसंद किया जा रहा है और फिल्म उद्योग को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। 
 
इस फिल्म के गाने 'प्यार हो' की झलक निधि ने सोशल मीडिया के जरिये दिखाई है। इसमें निधि ग्लैमरस आउफिट्स में नजर आ रही हैं। वे बैकलेस गाउन में हैं और रॉकी लैंडस्केप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
यह गाना जॉर्डन में फिल्माया गया है। रेगिस्तान में जब इस गाने की शूटिंग थी तब वहां जबरदस्त ठंड थी। बैकलेस और शॉर्ट में निधि ने शूटिंग की तब तापमान दो डिग्री के आसपास था, लेकिन निधि ने अपना काम बेहतर तरीके से किया। 
 
मुन्ना माइकल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं और यह फिल्म 21 जुलाई को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3 को लेकर सलमान खान ने किया खुलासा