सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dabangg 3, Salman Khan, Chulbul Pandey, Prabhu Deva
Written By

दबंग 3 को लेकर सलमान खान ने किया खुलासा

दबंग 3 को लेकर सलमान खान ने किया खुलासा - Dabangg 3, Salman Khan, Chulbul Pandey, Prabhu Deva
ट्यूबलाइट की असफलता को भूलाते हुए सलमान खान अब आगे बढ़ गए हैं और अपनी आने वाली फिल्मों की तरफ देख रहे हैं। जल्दी ही उनकी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू होने वाली है जिसमें वे एक बार फिर चुलबुल पांडे के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने अपने रोल के बारे में खुलासा किया है। 
 
- दबंग 3 की स्क्रिप्ट तैयार है। 
- टाइगर जिंदा है और रेमो डिसूजा की अनाम फिल्म की शूटिंग खत्म कर दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। 
- दबंग 3 और अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'भारत' की शूटिंग साथ चलेगी। 
- दबंग 3 प्रीवक्वल होगा। 
- इसमें दिखाया जाएगा कि कि चुलबुल पांडे ऐसा क्यों बना? 
- क्यों वे रॉबिनहुड शैली में काम करता है?
- फिल्म वर्तमान से अतीत में आती-जाती रहेगी। 
- एक हिस्से में चुलबुल पांडे का अतीत और दूसरे में उसका वर्तमान दिखाया जाएगा। 
- दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। 
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय... बिकिनी पहने शिकागो में आईं नजर