रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar first diwali celebration after wedding rohanpreet singh in dubai
Written By
Last Modified: रविवार, 15 नवंबर 2020 (14:05 IST)

नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग दुबई में सेलिब्रेट की दिवाली, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- पहली और सबसे खास दिवाली...

नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग दुबई में सेलिब्रेट की दिवाली, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- पहली और सबसे खास दिवाली... - neha kakkar first diwali celebration after wedding rohanpreet singh in dubai
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधी हैं। इस वक्त नेहा और रोहन दुबई में हैं और अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद दोनों की ये पहली दिवाली है। इस खास मौके को नेहा और रोहनप्रीत ने दुबई में ही सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एक वीडियो में नेहा रोहन के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, अब तक का सबसे अच्छा रूम व्यू। शुक्रिया अटलांटिस द पाम और सभी को हैप्पी दिवाली। रोहन प्रीत सिंह लव यू।
 
 
तस्वीरों में दोनों की खूबसूरत जोड़ी को एक साथ देख सकते हैं। एक तस्वीर में रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा को किस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ वे लिखती है, 'हमारी पहली और सबसे खास दिवाली साथ में।'
 
इन तस्वीरों पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा, 'मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू।' हाल ही में नेहा कक्कड़ और राहनप्रीत सिंह की हनीमून की कई तस्वीरें सामने आई हैं। 
 
नेहा-रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। शादी के बाद दो रिसेप्शन हुए थे। शादी के करीब 15 दिन बाद कपल हनीमून के लिए दुबई रवाना हुआ था।
 
ये भी पढ़ें
धर्मशाला में अर्जुन कपूर संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहीं मलाइका अरोरा, मॉर्निंग वॉक करते हुए शेयर की तस्वीर