शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neetu chandra reveals a businessman wanted her to make salaried wife for 25 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (15:36 IST)

25 लाख रुपए महीने की सैलरी पर बिजनेसमैन बनाना चाहता था नीतू चंद्रा को वाइफ

25 लाख रुपए महीने की सैलरी पर बिजनेसमैन बनाना चाहता था नीतू चंद्रा को वाइफ | neetu chandra reveals a businessman wanted her to make salaried wife for 25 lakh
साल 2005 में फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नीतू चंद्रा अब इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गई हैं। लेकिन वह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में नीतू ने अपनी जिंदगी और करियर पर खुलकर बात की। 

 
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान नीतू चंद्रा ने बताया कि उन्हें एक बिजनेसमैन ने शादी का ऑफर दिया था। वह एक्ट्रेस को 25 लाख रुपए प्रति महीने की सैलरी के आधार पर अपनी वाइफ बनाना चाहता था। उन्होंने कहा, मैंने नेशनल अवॉर्ड जीते हैं और साथ ही 13 एक्टर्स के साथ बड़ी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, आज मेरे पास कोई काम नहीं है। 
 
नीतू ने कहा, मुझे एक ऑफर मिला था, जिसमें मुझे बताया गया था कि, मुझे एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी बनना होगा और इसके लिए मुझे 25 लाख रुपए प्रति महीने सैलरी के रुप में मिलेंगे। मेरे पास न तो पैसे थे और न ही काम। मैं बहुत परेशान हो गई थी। इतना काम करने बाद भी मैं अनवान्टेड महसूस कर रही थी।
 
अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए नीतू ने कहा, एक कास्टिंग डायरेक्टर, काफी बड़ा नाम है लेकिन मैं नाम नहीं बोलना चाहती, ऑडिशन के टाइम पर ही मतलब उसने एक घंटे के अंदर बोला, मुझे माफ करना नीतू, ये हो नहीं पाएगा। आपने मेरा ऑडिशन लेकर रिजेक्ट कर दिया ताकि मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ सको।
 
ये भी पढ़ें
6 हजार रुपए बचाने के लिए सारा अली खान ने चुना नो-हीटर होटल, जाह्नवी कपूर ने बताया केदारनाथ ट्रिप का किस्सा