• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Uday Chopra
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (12:39 IST)

किसने दिया नरगिस फाखरी को धोखा?

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी के पिछले कुछ महीने उतार-चढ़ाव वाले रहे। उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं जिनके प्रमोशन से वे गायब रहीं। अचानक अमेरिका चले जाने से खबर उड़ गई कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया। उदय चोपड़ा से भी ब्रेक अप हो गया।
 
इतने सारे किस्से जब उनके बारे में फैलने लगे तब नरगिस ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड नहीं छोड़ा है और करियर के प्रति वे उतनी ही गंभीर हैं। 
 
हाल ही में नरगिस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसे फोटो और मेटर मोस्ट कर रही हैं जिससे लगता है कि उन्हें किसी ने धोखा दिया है। एक पोस्ट में लिखा है जब आप अकेले होते हैं तो कितनी चैन की नींद सोते हैं और आपको धोखा देने वाला कोई नहीं होता? 
 
लोग इस बात के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। नरगिस का इशारा किस ओर है ये आप जान ही गए होंगे। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो!