शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mumtaz discharged from hospital she suffering from irritable bowel syndrome
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मई 2022 (17:20 IST)

2 हफ्ते बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं मुमताज, इस बीमारी की वजह से होना पड़ा था भर्ती

2 हफ्ते बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं मुमताज, इस बीमारी की वजह से होना पड़ा था भर्ती | mumtaz discharged from hospital she suffering from irritable bowel syndrome
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। वह पेट में संक्रमण के बाद बीते 2 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं। फिलहाल मुमताज की सेहत ठीक है। घर लौटने के बाद मुमताज ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है। इस दौरान उन्होंने 25 साल पुराने अपने एक दर्द का भी जिक्र किया है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा, मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस से पीड़ित हूं। यह एक तरह का डायरिया का हमला था, जो दवाईया लेने से भी ठीक नहीं होता है और यहीं वजह है कि मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। अस्पताल में भी ठीक होने में काफी वक्त लगा।
 
मुमताज ने अस्पताल के डॉ. राजेश सैनी का भी धन्यवाद किया। उन्होंने बताया मेरे पति मयूर माधवानी अमेरिका में थे और इंडिया आ रहे थे लेकिन मैंने ही उन्हें रोक दिया। वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर भाग्यशाली हूं। 
 
मुमताज ने अस्पताल में गुजारे दिनों को याद करते कहा कि वो दिन आसान नहीं थे। उनकी स्कीन काफी नाजुक है और मुझे एक हफ्ते तक ड्रिप पर ही रखा गया था। ड्रिप केवल मेरे दाहिने हाथ में ही लगाई जा सकती थी, मेरा बाएं हाथ इसके लिए यूज नहीं किया जा सकता था, क्योंकि 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तब मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था।