• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mubarkan, Box Office, Lipstick Under My Burkha
Written By

मुबारकां का बॉक्स ऑफिस पर 5 वां दिन

मुबारकां का बॉक्स ऑफिस पर 5 वां दिन - Mubarkan, Box Office, Lipstick Under My Burkha
मुबारकां को जितनी तारीफ मिली है उतना कलेक्शन यह‍ फिल्म नहीं कर पा रही है। पहले दिन फिल्म की ओपनिंग (5.16 करोड़ रुपये) औसत से नीचे रही। दूसरे (7.38 करोड़ रुपये) और तीसरे दिन (10.37 करोड़ रुपये) कलेक्शन बढ़े, लेकिन ऐसे नहीं थे कि जश्न मनाया जाए। चौथे (3.55 करोड़ रुपये) और पांचवें दिन (3.45 करोड़ रुपये) कलेक्शन नीचे आए और एक जैसे रहे। 
 
पांच दिनों में यह फिल्म 29.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अगले सप्ताह इस फिल्म को शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल का सामना करना होगा। यदि फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 50 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाता है तो बड़ी बात होगी। 
 
मात्र सात करोड़ रुपये की लागत से तैयार 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। 13 दिनों में यह फिल्म 16.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म से जुड़े सभी लोग कुछ न कुछ कमाएंगे। 
 
इंदु सरकार और राग देश के हाल बेहाल हो चुके हैं। इन्हें दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। 
ये भी पढ़ें
'शुभ मंगल सावधान' में कैटरीना कैफ का उड़ाया मजाक!