शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mithun chakraborty psychological thriller bestseller teaser out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (16:06 IST)

मिथुन चक्रवर्ती की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘बेस्टसेलर’ का टीजर रिलीज

amazon prime video
प्राइम वीडियो ने आगामी अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'बेस्टसेलर' के एक दिलचस्प और कुतूहल भरे टीजर से पर्दा हटाया है। सीरीज के प्रीकर्सर के तौर पर यह टीजर 'बेस्टसेलर' लिखने में लगने वाली मेहनत की एक झलक दिखाता है। 

 
यह एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करता है जो दर्शकों को यकीनन आखिर तक बांध कर रखेगी। 18 फरवरी को रहस्य खुलते वक्त इसे जरूर देखें। केंद्रीय भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी सहित बेमिसाल कलाकारों की फौज से सुसज्जित ‘बेस्टसेलर’ बेहद रोमांचक और नए जमाने की एक थ्रिलर है, जो ऐसी दुनिया रचती है।
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित आठ-एपिसोड वाली यह सीरीज 18 फरवरी से भारत तथा 240 देशों एवं क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वालीं उर्मिला मातोंडकर का यह गाना आज भी है बच्चों के बीच लोकप्रिय