प्रोमो की बात करें तो वीडियो में मीका सिंह अकेलेपन से परेशान होकर घोड़ी चढ़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'मीका दी वोटी' के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है, जिसकी आखिरी तारीख 8 मई तय की गई है। फैंस इस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
द स्कूल ट्रोल्स नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एप कू पर मीम्स शेयर कर लिखा कि बधाई हो मीका पाजी
इस्टेलर इंस्ट्रा नाम के यूजर ने लिखा कि जिंदगी हो तो इनके जैसी।
सिंगल्स सोसायटी नाम के यूजर ने स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर मीम्स शेयर कर लिखा कि कब करोगे यार मीका पाजी