• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mika Singh, Diana Penty, Rakhi Sawant
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2016 (12:38 IST)

ये डायना पेंटी और मैं मीका कच्छा... उड़ाया मजाक

ये डायना पेंटी और मैं मीका कच्छा... उड़ाया मजाक - Mika Singh, Diana Penty, Rakhi Sawant
हैप्पी भाग जाएगी के गाने की लांचिंग के अवसर पर अभिनेत्री डायना पेंटी और मीका सिंह आमने-सामने हुए। डायना फिल्म में हीरोइन हैं और मीका ने गाना गाया है। डायना का परिचय कराते हुए मीका ने कहा- 'डायना पेंटी और मीका कच्छा'। 
 
डायना के नाम का मीका ने मजाक उड़ाया जो डायना सहित उपस्थित लोगों को भी बुरा लगा। डायना ने इस मामले को बड़ा नहीं बनाया, लेकिन उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि यह मजाक उन्हें पसंद नहीं आया। 
 
डायना ने मीका को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें मीका का यह जोक बिलकुल अच्‍छा नहीं लगा और वे समझ नहीं पा रही हैं कि इसमें हंसने जैसी क्या बात है। 
 
मीका अक्सर इस तरह के विवाद करते रहते हैं। शायद उन्हें अपने गायन पर भरोसा नहीं है और इस तरह से वे चर्चा में रहने के बहाने ढूंढा करते हैं। राखी सावंत को चूमने वाला किस्सा तो सभी को पता ही है। 
ये भी पढ़ें
रुस्तम से ये दो शब्द सेंसर ने हटवाए