शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. मिलिए, 'मुबारकां' के चरण और करण से
Written By

मिलिए, 'मुबारकां' के चरण और करण से

Meet the twins - Charan and Karan from Anees Bazmee’s next Mubarakan | मिलिए, 'मुबारकां' के चरण और करण से
अर्जुन कपूर इस समय जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं वो है अनीस बज्मी की 'मुबारकां'। इसके तीन कारण हैं। वे अपने चाचू अनिल कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में फिल्म करने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है और तीसरा कारण ये कि उन्हें एक बार फिर डबल रोल निभाने का अवसर मिला है। इसके पहले उन्होंने 'औरंगजेब' में दोहरी भूमिका निभाई थी। 
 
मुबारकां में अर्जुन जुड़वां भाइयों की भूमिका में हैं। एक का नाम है चरण और दूसरे का करण। खास बात यह है कि एक भाई सरदार है। पहली बार अर्जुन सिख किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विशेष तैयारी भी की है। बॉडी लैंग्वेज और उच्चारण पर। 


 
इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ और लुधियाना में की जाएगी। अनीस मसाला फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं और 'मुबारकां' में वो सारे तत्व होंगे जो आम दर्शक पसंद करते हैं। 
 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन्स, मुराद खेतानी सिने1 स्टुडियोज़ और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित फिल्म अगले वर्ष 28 जुलाई को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को स्टारडम के कारण फिल्म में नहीं लिया : राय