शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Bollywood filmmaker Anand L. Rai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (21:48 IST)

शाहरुख खान को स्टारडम के कारण फिल्म में नहीं लिया : राय

शाहरुख खान को स्टारडम के कारण फिल्म में नहीं लिया : राय - Shah Rukh Khan, Bollywood filmmaker Anand L. Rai
पणजी। बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल. राय का कहना है कि उन्होंने शाहरुख खान को उनके स्टारडम के कारण नहीं लिया, बल्कि इसलिए लिया है, क्योंकि यह किरदार की मांग थी।
              
राय अगले महीने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान हैं। राय का कहना है कि उन्होंने शाहरुख को उनके स्टारडम के कारण नहीं लिया, बल्कि इसलिए लिया है, क्योंकि यह किरदार की मांग थी। राय एनएफडीसी फिल्म बाजार के 10वें संस्करण के मौके पर मौजूद थे। 
 
उन्होंने कहा, मैं हमेशा किरदार की मांग के अनुसार कलाकार का चयन करता हूं। शाहरुख खान को इस भूमिका में लेना किरदार की मांग थी, ठीक उसी तरह जैसे धनुष को 'रांझणा' में कुंदन या कंगना को 'तनु वेड्स मनु' में तनु की भूमिका के लिए लिया गया था।
       
राय ने कहा, मैं अपने दर्शकों से यह वादा कर सकता हूं कि यह एक अच्छी फिल्म होगी और फिल्म देखने के बाद वे समझ जाएंगे कि शाहरुख को इस भूमिका के लिए लेना क्यों जरूरी था। (वार्ता)