• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manisha Koirala to play Nargis in Sanjay Dutt biopic
Written By

मनीषा कोईराला बनेंगी संजय दत्त की मां!

मनीषा कोईराला बनेंगी संजय दत्त की मां! - Manisha Koirala to play Nargis in Sanjay Dutt biopic
पिछले कुछ महीनों में राजकुमार हिरानी पूरी तरह से संजय दत्त की बायोपिक की तैयारियों में लगे हुए हैं। फिल्म के बढ़िया टाइटल खोजने के अलावा, हिरानी को सही अभिनेताओं की भी तलाश है। 
 
यह पहले से ही पता है कि परेश रावल फिल्म में संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका में होंगे, संजय की मां नर्गिस दत्त के रोल के लिए मनीषा कोईराला को चुन लिया गया है। मनीषा कोईराला संजय दत्त के साथ छह फिल्में कर चुकी हैं और उनके साथ अच्छा बांड शेयर करती हैं।मनीषा को चुनने के पीछे हिरानी कहते हैं कि मनीषा और नर्गिस दत्त ने जिंदगी में लगभग एक जैसी लड़ाई लड़ी है। 
नर्गिस पैंक्रिएटिक कैंसर की वजह से 1981 में चल बसीं, जबकि मनीषा भी कैंसर की मरीज रह चुकी हैं और अब स्वस्थ जीवन जी रही हैं। हिरानी के अनुसार कोईराला एक बहुत अच्छी इंसान भी हैं। फिल्म में दिया मिर्जा भी हैं जो संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाएंगी। सोनम कपूर से संजय दत्त को फिल्म में प्यार है। 
 
संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले महीने शुरू हो चुकी है और फिल्म इस साल के क्रिसमस पर रिलीज होना है। 
ये भी पढ़ें
पानी में कैटरीना कैफ दिखीं खूबसूरत