शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mallika Sherawat, Cyrille Auxenfans, Mallika Marriage
Written By

क्या मल्लिका ने कर ली शादी!

क्या मल्लिका ने कर ली शादी! - Mallika Sherawat, Cyrille Auxenfans, Mallika Marriage
जंगल में आग की तरह यह बात तेजी से फैली कि मल्लिका शेरावत ने गुपचुप तरीके से पेरिस के रियल एस्टेट बिज़नेसमैन सिरेल ऑक्सनफैन से विवाह कर लिया। मल्लिका के इस प्रेमी ने पिछले दिनों महंगी गिफ्ट से मल्लिका को लाद दिया था। 
बहरहाल, शादी की खबरों पर मल्लिका ने चुप्पी तोड़ी और ट्वीट किया कि शादी की बात सच नहीं है। इस तरह की अफवाह मत फैलाइए। साथ ही उन्होंने बताया कि वे तो कान जा रही हैं। 
ये भी पढ़ें
बिकिनी में रिचा चड्ढा का हॉट अंदाज