योग और स्पा... मलाइका अरोरा का ग्लैमरस अंदाज (फोटो)
ब्रेक के लिए बॉलीवुड सितारे इन दिनों प्रकृति की गोद में जाना पसंद करते हैं जहां स्वस्थ रहने का लाभ भी लिया जाता है और मानसिक शांति भी मिलती है। अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर पिछले दिनों ऐसी ही जगहों पर गए थे। होली के लंबे वीकेंड पर मलाइका अरोरा भी एक रिसोर्ट में गईं जहां उन्होंने स्पा लिया, योग किया और शुद्ध हवा का मजा लिया। मलाइका ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। पेश है इसकी झलक।