गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit birthday special suresh wadekar rejected the proposal of marrying the actress
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (14:41 IST)

इस सिंगर ने ठुकरा दिया था माधुरी दीक्षित से शादी का प्रस्ताव, बताई थी यह वजह

इस सिंगर ने ठुकरा दिया था माधुरी दीक्षित से शादी का प्रस्ताव, बताई थी यह वजह - madhuri dixit birthday special suresh wadekar rejected the proposal of marrying the actress
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 54वां सेलिब्रेट कर रही हैं। माधुरी भले ही उम्र में 50 का आंकड़ा पार कई हों, लेकिन खूबसूरती के मामले में आज भी वह कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। एक वक्त कई बड़े सुपरस्टार माधुरी से शादी तक करना चाहते थे। लेकिन एक सिंगर ने माधुरी दीक्षित की शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

 
माधुरी दीक्षित से शादी के लिए इनकार करने वाले गायक सुरेश वाडेकर है। खबरों के मुताबिक माधुरी दीक्षित का शादी का प्रस्ताव सिंगर सुरेश वाडेकर के पास आया था। सुरेश माधुरी दीक्षित से 12 साल बड़े थे। माधुरी के पेरेंट्स यह कभी नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में करियर बनाएं। 
 

माधुरी के पेरेंट्स ने शादी के लिए लड़के की तलाश करनी शुरू कर दी। माधुरी का रिश्ता सुरेश वाडेकर के पास आया। हालांकि, सिंगर ने ये कहकर मना कर दिया था कि लड़की बहुत दुबली-पतली है। सुरेश वाडेकर द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद माधुरी के पेरेंट्स की चिंता और बढ़ गई थी। उन्हें लगता था कि अगर माधुरी फिल्मों में ज्यादा काम कर लेंगी तो उनकी शादी में दिक्कतें आएंगी।
 
अपने करियर के पीक पर माधुरी का नाम बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से जुड़ा। संजय दत्त संग उनके अफेयर के किस्सों ने तो खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। दोनों की नजदीकियां देख ऐसा लगता था कि वो जल्द ही शादी कर लेंगे। हालांकि जब संजय दत्त को जेल हुई तो माधुरी ने उनसे दूरी बना ली।
माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। माधुरी के मुताबिक पहली मुलाकात उन्होंने मुझे एक आम लड़की की तरह ही ट्रीट किया। माधुरी और श्रीराम नेने काफी वक्त तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे थे।
ये भी पढ़ें
Jacqueline Fernandez की फैंस से अपील- जितना हो सके दूसरों की मदद करें