रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Maanyata Dutt, Sanjay Dutt, Photo, Bikini
Written By

मान्यता के ऐसे फोटो देख संजय दत्त भड़के... याद आया टांगें तोड़ दूंगा

मान्यता के ऐसे फोटो देख संजय दत्त भड़के... याद आया टांगें तोड़ दूंगा - Maanyata Dutt, Sanjay Dutt, Photo, Bikini
पिछले दिनों मान्यता दत्त ने अपने हॉट फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया था। मान्यता छुट्टियां बिताने संजय दत्त के साथ गई हुई थीं। उन्होंने बिकिनी और स्विमसूट में फोटो उतरवाए, यहां तक भी ठीक था, लेकिन इन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना उनके पति संजय दत्त को रास नहीं आया। खबर है कि संजय दत्त इससे भड़क गए और इसके बाद मान्यता संभल गई। उन्होंने सोबर फोटो पोस्ट करना शुरू कर दिया। 
 
टांगें तोड़ दूंगा 
गौरतलब है कि संजय दत्त ने कहा था कि दत्त परिवार की महिलाएं कभी फिल्मों में काम नहीं करती। संजय के अनुसार उनके पिता सुनील दत्त ने अपनी दोनों बेटियों को फिल्म में काम करने की इजाजत दी। यही परंपरा अपनाते हुए संजय ने त्रिशाला को फिल्मों में काम करने से रोक दिया। एक बार त्रिशाला ने फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिस पर संजय ने कहा था कि वे उसकी दोनों टांगें तोड़ देंगे। 
 
बॉलीवुड में वापसी 
मान्यता ने संजय दत्त से शादी करने के पूर्व कुछ फिल्मों में काम किया था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने कैमरे के सामने अभिनय नहीं किया। लेकिन हाल ही में उनके हॉट फोटो ने हलचल मचा दी। कुछ निर्माताओं ने सोचा कि वे बॉलीवुड में वापसी के लिए यह सब कुछ कर रही हैं, हालांकि उनका इरादा ऐसा नहीं था, लेकिन इस तरह के फोटो संजय दत्त को पसंद नहीं आए। 
 
कड़े शब्दों में चेतावनी! 
सूत्रों के अनुसार संजय दत्त ने मान्यता को कड़े शब्दों में समझा दिया है कि वे इस तरह के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। 
ये भी पढ़ें
नेहा की जोरदार बर्थडे पार्टी... सोहेल हुए इन तो मलाइका हुईं आउट!