शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. List of Bollywood Movies releasing in May 2019
Written By

टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के नाम रह सकता है मई का महीना

टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के नाम रह सकता है मई का महीना - List of Bollywood Movies releasing in May 2019
मई का महीने में स्कूल और ज्यादातर कॉलेज में छुट्टी रहती है इसलिए व्यवसाय के हिसाब से यह महीना अच्छा रहता है। लेकिन फिल्मों को आईपीएल मैचेस से भी मुकाबला करना पड़ता है और इस दौरान आईपीएल मैचेस का रोमांच चरम पर रहता है। 
 
साथ ही तेज गर्मी से भी कलेक्शन प्रभावित होते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं और मतगणना भी है। लोगों का ध्यान राजनीति पर भी लगा रहेगा। 
 
बहरहाल कुछ ऐसी फिल्में 2019 में रिलीज हो रही हैं जिससे बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। जिनमें टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और अजय देवगन की दे दे प्यार दे शामिल हैं। पेश है मई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट।  
 
3 मई 
सेटर्स
ब्लैंक
थर्ड आई
1978
चाल 
 
10 मई 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
नेवर गिव अप
पोकेमॉन डि‍टेक्टिव पिकाचु (डब)
छोटा भीम कुंगफू धमाका 
 
17 मई 
दे दे प्यार दे 
 
24 मई 
इंडियाज़ मोस्ट वांटेड 
ये है इंडिया
चतुरनाथ 
कड़के कमाल 
खेल खल्लास 
अलाद्दीन (डब) 
ब्राइटबर्न (डब) 
 
31 मई 
गॉडज़िला 2 - किंग ऑफ द मॉनस्टर्स (डब) 
ये भी पढ़ें
समंदर किनारे एवलिन शर्मा की हॉट अदाएं, फोटो