इस वजह से अली अब्बास जफर नहीं लिखते सलमान खान और कैटरीना कैफ के लिए लव सीन
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी मचअवेटेड फिल्म फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के दूसरे गाने 'चाशनी' में दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है।
सलमान और कैटरीना की जोड़ी जब-जब पर्दे पर साथ आई है, तब-तब पर्दे पर धमाल मच गया है। हाल ही में इस जोड़ी के साथ दो-दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान और कैटरीना को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।
अली अब्बास जफर ने कहा कि सलमान और कैटरीना के बीच लव सीन नहीं लिख सकते हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, जब वो पर्दे पर होते हैं तो दर्शक खुद उनके बीच के प्यार को समझते हैं और जानते हैं कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। इसी वजह से उन्हें उन दोनों के लिए लव सीन लिखने की जरुरत ही नही पड़ती।
फिल्म भारत की बात करें तो इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।