गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bharat director ali abbas zafar open up about salman khan katrina kaif love scenes
Written By

इस वजह से अली अब्बास जफर नहीं लिखते सलमान खान और कैटरीना कैफ के लिए लव सीन

इस वजह से अली अब्बास जफर नहीं लिखते सलमान खान और कैटरीना कैफ के लिए लव सीन - bharat director ali abbas zafar open up about salman khan katrina kaif love scenes
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी मचअवेटेड फिल्म फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के दूसरे गाने 'चाशनी' में दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है।
सलमान और कैटरीना की जोड़ी जब-जब पर्दे पर साथ आई है, तब-तब पर्दे पर धमाल मच गया है। हाल ही में इस जोड़ी के साथ दो-दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान और कैटरीना को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।
अली अब्बास जफर ने कहा कि सलमान और कैटरीना के बीच लव सीन नहीं लिख सकते हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, जब वो पर्दे पर होते हैं तो दर्शक खुद उनके बीच के प्यार को समझते हैं और जानते हैं कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। इसी वजह से उन्हें उन दोनों के लिए लव सीन लिखने की जरुरत ही नही पड़ती।
Photo : Instagram
फिल्म भारत की बात करें तो इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Ragging की यह परिभाषा तो आपको पता ही नहीं होगी : लाजवाब है यह चुटकुला