रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lara dutta reply to a fan who mocked on her old mobile cover
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (16:17 IST)

दो साल से एक ही फोन कवर का इस्तेमाल कर रहीं लारा दत्ता, फैन ने कही यह बात

दो साल से एक ही फोन कवर का इस्तेमाल कर रहीं लारा दत्ता, फैन ने कही यह बात - lara dutta reply to a fan who mocked on her old mobile cover
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग लायंसगेट सीरीज हिचकी और कुकअप के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच लारा दत्ता के फोन कवर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल, लारा का फोन कवर काफी पुराना है। इस बात को लेकर एक यूजर ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की।

 
लारा दत्ता दो साल से एक ही फोन कवर यूज कर रही हैं। एक्ट्रेस के एक फैन ने इस बात का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, मैं सोचान था यार कि हम जैसे लोग ही गरीब होते हैं। अब लारा दत्ता जी को ही देख लो उन्होंने अपना मोबाइल कवर 2 साल से चेंज नहीं किया है।
 
लारा ने इस ट्वीट का मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'सही कहा!!! क्योंकि कुछ चीजों से भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं।' एक्ट्रेस के इस करारे जवाब से फैन की बोलती बंद हो गई। 
 
बता दें कि कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित हिचकी एंड हुकअप्स सीरीज 26 नवंबर से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले लारा दत्ता अक्षय कुमार की बेल बॉटम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में लारा के लुक की जमकर तारीफ हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
दोस्त की शादी के फंक्शन में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल