रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kreena kapoor is trolled on social media by users due to her dress
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (15:17 IST)

अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं करीना कपूर, यूजर्स ने किए अजीब कमेंट्स

अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं करीना कपूर, यूजर्स ने किए अजीब कमेंट्स | kreena kapoor is trolled on social media by users due to her dress
करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से है जो अपने लुक के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। इतना ही नहीं वह हर एक लुक में लाखों रुपए खर्च कर देती है।


करीना कपूर इन दिनों टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' सीजन 7 जज करती नजर आ रही हैं। इस शो में करीना अक्सर अपने स्टाइल और फैंशन सेंस से दर्शकों को हैरान कर देती है। इस शो के फिनाले में करीना ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
 
करीना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया खुब वायरल हो रही है। तस्वीरों में करीना फैशन डिजाइनर Yousef Al Jasmi के कलेक्शन का ऑफ शोल्डर थाई स्लिट पेस्टल कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस गाउन के साथ पफी स्लीव्ज भी लगे हुए थे।
 
इस लुक के साथ करीना कपूर ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयरस्टाइल में सेंटर पार्टिग के साथ लो पोनीटेल बनाई हुई थी। वहीं ज्वैलरी के नाम में सिर्फ यूनीक सा नेकलेस पहना हुआ था।
 
करीना कपूर के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन कुछ लोग करीना को ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर करीना की ड्रेस की वजह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कपड़ों के लिए इन लोगों को 4 लोग तो ड्रेस पकड़ने के लिए चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि जमीन में घिसटती करीना की ड्रेस देखकर लग रहा है कि वह 'स्वच्छ भारत अभियान' पर जा रही हैं। 
 
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्युज' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा करीना इरफान खान और राधिका मदान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
दमदार डायलॉग्स से भरा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज