शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. केजीएफ2 बॉक्स ऑफिस पर दंगल से आगे निकल बनी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (11:58 IST)

केजीएफ2 बॉक्स ऑफिस पर दंगल से आगे निकल बनी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म

KGF2 surpasses Dangal lifetime box office collection and now becomes 2nd highest grossing hindi film | केजीएफ2 बॉक्स ऑफिस पर दंगल से आगे निकल बनी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म
केजीएफ2 को हिंदी फिल्म कहना वैसे तो गलत है क्योंकि इसे डब कर प्रदर्शित किया गया है। हिंदी में बनी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड आमिर खान की मूवी 'दंगल' के नाम है, लेकिन भारत में बनी डब फिल्मों की भी बात की जाए तो पहले नंबर पर बाहुबली 2 है, दूसरे नंबर पर अब केजीएफ2 आ गई है। इस फिल्म ने बुधवार को 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 391.65 करोड़ रुपये हो गया। 
 
अब टॉप तीन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म का क्रम इस प्रकार है: 
1) बाहुबली 2 (डब)
2) केजीएफ2 (डब)
3) दंगल  
केजीएफ2 के लिए बाहुबली2 से आगे निकलना संभव नहीं है क्योंकि उस फिल्म के हिंदी वर्जन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन केजीएफ2 का 400 करोड़ क्लब में शामिल होना निश्चित है। 
 
यश स्टारर केजीएफ2 के हिंदी वर्जन ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और तीसरे सप्ताह में भी यह फिल्म मजबूती से जमी हुई है और रनवे34 और हीरोपंती2 जैसी नई फिल्मों से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
अनेक ट्रेलर रिव्यू: नजर आया आयुष्मान खुराना का दमदार किरदार और नॉर्थ ईस्ट इंडिया की समस्या