शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rubina dilaik confirmed contestant of khatron ke khiladi 12
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मई 2022 (18:05 IST)

कंफर्म : 'बिग बॉस' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगी रुबीना दिलैक

कंफर्म : 'बिग बॉस' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगी रुबीना दिलैक | rubina dilaik confirmed contestant of khatron ke khiladi 12
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। 'बिग बॉस 14' का खिताब अपने नाम करने के बाद अब रुबीना एक और रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं। रुबीना दिलैक 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा बनने जा रही हैं। 

 
नए सीजन में होस्ट रोहित शेट्टी और प्रतियोगी नए रोमांच और कुछ असाधारण स्टंट के लिए केप टाउन की ओर बढ़ेंगे। इस बर को कंफर्म करते हुए रुबीना ने कहा, मैंने जीवन में कई बाधाओं को झेला है, जिसने मुझे मजबूत बनाया है और मैं 'खतरों के खिलाड़ी' में आने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
 
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि रोहित शेट्टी सर के मार्गदर्शन से, मैंने अपने लिए जो कुछ भी निर्धारित किया है, उससे अधिक हासिल कर सकूंगी। मेरे सभी प्रशंसकों को बहुत प्यार और मैं चाहती हूं कि वे इस नए प्रयास में मेरा समर्थन करें।
 
'खतरों के खिलाड़ी' के पिछले सीजन में अर्जुन बिजलानी विजेता रहे थे और रुबीना को उम्मीद है कि वह इस सीजन में जीत हासिल करेंगी। रुबीना टीटी की दुनिया की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं। रुबीना फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर