बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kedarnath, Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan
Written By

केदारनाथ का सेट सात करोड़ रुपये का

केदारनाथ
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की आने वाली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग बीच में रुक गई थी। अब फिल्म के दूसरे शेड्युल की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। पहली शेड्यूल हिमालय की तलहटी पर शूट होने के बाद, अब मेकर्स बाढ़ के दृश्यों की शूटिंग करेंगे। 
 
मुंबई के फिल्म सिटी में एक शानदार सेट तैयार किया गया है, जिसमें मंदिर, शहर सब कुछ तैयार किया जाएगा। फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तराखंड की बाढ़ पर आधारित है, टीम ने यहां बाढ़ के दृश्यों को शूट करने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्होंने बड़े वॉटर टैंकर्स की भी व्यवस्था की है।
 
निर्माता प्रेरणा अरोरा और अभिषेक कपूर फिल्म को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने सेट तैयार करने के लिए करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सुशांत और सारा भी इन सीन को दर्शाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण का साथ ना देने की असली वजह बताई कंगना रनौट ने