• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kay kay menon character video release from web series farzi
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (15:24 IST)

वेब सीरीज 'फर्जी' से सामने आया केके मेनन का कैरेक्टर वीडियो

वेब सीरीज 'फर्जी' से सामने आया केके मेनन का कैरेक्टर वीडियो | kay kay menon character video release from web series farzi
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और साउथ स्टार विजय सेतुपति राज और डीके की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में केके मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी अहम‍ किरदार में हैं। 

 
बीते दिनों इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब प्राइम वीडियो ने फर्जी को लेकर चल रही चर्चा को बढ़ाते हुए मंसूर दलाल के रूप में के के मेनन के कैरेक्टर वीडियो को जारी कर दिया है। 
 
सीरीज में केके मेनन नकली किंगपिन की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने माइकल उर्फ विजय सेतुपति को चौंका रखा है क्योंकि वह उसे पकड़ने और जालसाजी वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए निकल पड़ा है। तेजतर्रार किंगपिन, मंसूर भारतीय जालसाजी नेटवर्क के पीछे का चेहरा है।
 
केके मेनन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, मैं डिजिटल स्पेस में इस तरह की अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। फ़र्ज़ी में मेरा किरदार अलग तरह का है और उसका अपना ही स्वैग है। एक अभिनेता के लिए अभिनय को किनारे पर रखना और फिर भी उसे बनाए रखना बहुत दिलचस्प है। मैंने इसे पूरा एन्जॉय किया है क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में एक कलाकार के रूप में आप निश्चित नहीं हैं और आप हर बार अपने निर्देशकों की प्रतिक्रिया को उत्सुकता से देखते हैं कि क्या आप सही नोट को हिट किया है। 
 
उन्होंने कहा, फर्जी एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है, जिसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक राज और डीके ने बनाया है। उनके साथ सहयोग करना और इस प्रोजेक्ट पर अभिनेताओं के इतने प्रतिभाशाली पूल के साथ काम करना कमाल का था। मैं सीरीज के लॉन्च होने और इसके प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार नहीं कर सकता।
 
वेब सीरीज फर्जी राज और डीके के सिग्नेचर ह्यूमर के साथ एक आठ-एपिसोड की क्राइम थ्रिलर है, जिसे एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की नज़र से बताया गया है जो अभिजात वर्ग का पक्ष लेने वाली प्रणाली को विफल करने का प्रयास कर रहा है। इस सीरीज का प्रीमियर 10 फरवरी से प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
भुवन बाम और सृष्टि गांगुली रिंदानी की सीरीज 'रफ्ता रफ्ता' का मजेदार ट्रेलर रिलीज