मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pak actor alyy says shahrukh khan overacted in don 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (11:27 IST)

पाकिस्तानी एक्टर बोले- 'डॉन 2' में ओवरएक्टिंग कर रहे थे शाहरुख खान, निर्देशक की बात भी नहीं मानी

पाकिस्तानी एक्टर बोले- 'डॉन 2' में ओवरएक्टिंग कर रहे थे शाहरुख खान, निर्देशक की बात भी नहीं मानी - pak actor alyy says shahrukh khan overacted in don 2
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक रकने जा रहे हैं। 'पठान' में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख खान को ओवरएक्टर बता दिया है।

 
पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि डॉन 2 की शूटिंग के वक्त शाहरुख खानओवरएक्टिंग करने लगे थे जो उन्हें काफी अजीब लगा था। शूटिंग के वक्त शाहरुख क..क..क..किरण वाले जोन में चले गए थे।
 
अली खान ने कहा, हम लोग बर्लिन में डॉन 2 की शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख तभी लंदन में रा-वन की शूटिंग कर वहां आए थे। मेरा सीन शाहरुख के साथ था, इसलिए मैं अपनी लाइन्स याद कर के गया था. शाहरुख पहले ही एक शूट से आए थे तो वो तभी स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे।
 
उन्होंने कहा, डॉन के डायरेक्टर फरहान अख्तर, मैं और शाहरुख बाकी टीम के साथ इकट्ठे हुए। तभी शाहरुख ने कहा- हमें इसे जल्दी निपटाना होगा क्योंकि मुझे भूख लगी हैं। उन्होंने मुझे गले लगाया, हाल चाल पूछा और हम बैठ गए। जब हम सीन की शूटिंग करने लगे तो शाहरुख ने बोलते हुए खुद से लास्ट में एक लाइन एड कर दी।
 
अली ने कहा, जब सीन पूरा हो गया, तो फरहान ने रोक कर शाहरुख को कहा- शाह, एक रिक्वेस्ट करूं तुमसे? जो लाइन तुमने लास्ट में एड की है, उसे हटा दो। वैसे ही बोलो जैसा स्क्रिप्ट में है। इस पर शाहरुख ने कहा- डॉन कौन है? शाहरुख खान है ना? पब्लिक को शाहरुख खान देखना है। चिंता मत करो।
 
अली ने आगे कहा, तब मैंने फरहान को साइड में ले जाकर कहा- अभी तो आया है तेरा नंबर वन, एडिट तेरे हाथ में है, उसे जो करना है करने दे। जब हमने सीन शूट किया तो शाहरुख ने उस लाइन को अलग तरीके से कहा, तो मैंने फरहान की तरफ देखा और इशारे में कहा- फरहान बता इसको, ये तो क..क..क..किरण कर रहा है। या तो हम उस 90 के दशक के स्कूल में खेलें, या तो आज के मॉडर्न जमाने में। ये ओवरएक्टिंग क्यों? 
 
अली ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि वो एक रीजन से शाहरुख खान हैं। वो अपनी ऑडियन्स को जानते हैं। इतने सालों में उन्होंने अपना जो परसोना बनाया है, पब्लिक उसी को चाहती है और अगर थियेटर में पब्लिक को वो ही नहीं मिलेगा तो धोखाधड़ी फील करेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
हंसिका मोटवानी की शादी पर बनी वेब सीरीज, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज