गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salaar makers drop night shoot pic fans are excited
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (11:18 IST)

मेकर्स ने शेयर की 'सालार' के नाइट शूट से तस्वीर, लिखा, 'शूट इन प्रोग्रेस'

मेकर्स ने शेयर की 'सालार' के नाइट शूट से तस्वीर, लिखा, 'शूट इन प्रोग्रेस' | salaar makers drop night shoot pic fans are excited
पैन इंडिया स्टार प्रभास स्टारर 'सालार' 2023 की सबसे प्रत्याशित फिल्म में से एक है, जो प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रहे हैं। फिल्म सालार ने देश भर के प्रशंसकों के साथ फिल्म की रिलीज की उम्मीद के साथ साल की शुरुआत की है। 

 
अब निर्माताओं ने कुछ दिलचस्प तस्वीरों के साथ एक और संकेत दिया है। सभी सिनेप्रेमी इस लेटेस्ट फोटो को लेकर काफी खुश और क्रेजी हुए जा रहे है। 
 
सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने एक कैंडिड पिक्चर को साझा किया, जो रात की शूटिंग की लगती है। इसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'शूट इन प्रोग्रेस।' 
 
सालार, प्रभास और प्रशांत नील के इंडस्ट्री में सबसे बड़े सहयोगों में से एक है। सलार साल के सबसे अहम फिल्म इवेंट्स में से एक है और इसे बाहुबली फ्रेंचाइजी के साथ चिह्नित सफलता की तरह देखते हुए  प्रभास की बड़ी वापसी के रूप में देखा जा रहा है।  
 
यह भी पता चला है कि होम्बले फिल्म्स सालार को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है, और इसका बजट लगभग 400+ करोड़ रुपये का है। जबकि केजीएफ की गतिशील टीम और तकनीशियन भी सालार का हिस्सा हैं, इस तरह से अब निश्चित रूप से कह सकते हैं कि सालार का युग शुरू हो गया है। ये फिल्म इस साल 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी एक्टर बोले- 'डॉन 2' में ओवरएक्टिंग कर रहे थे शाहरुख खान, निर्देशक की बात भी नहीं मानी