सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kavita Kaushik, Chandramukhi Chautala, FIR, TV
Written By

कविता कौशिक की शादी में रूकावट... माता-पिता खिलाफ

कविता कौशिक
टीवी धारावाहिक एफआईआर के किरदार चंद्रमुखी चौटाला के रूप में मशहूर कविता कौशिक शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके माता-पिता खिलाफ हैं। कविता ने अपने बॉयफ्रेंड को समझा दिया है कि वह शादी तो करना चाहती हैं, लेकिन माता-पिता को नाराज किए बिना। चूंकि उनके माता-पिता शादी के खिलाफ हैं इसलिए वे फिलहाल शादी नहीं कर सकती। शायद वक्त के साथ स्थितियां बेहतर हों। 
क्यों है माता-पिता खिलाफ... अगले पेज पर 
 

कविता का बॉयफ्रेंड दूसरे धर्म का है और इसी बात के चलते उनके माता-पिता शादी के खिलाफ हैं। कविता का कहना है कि उनके पैरेंट्स रूढ़िवादी हैं और उन्हें बदलना आसान नहीं है। इसके बावजूद कविता ने अपने पैरेंट्स को नाराज न करते हुए शादी करने का फैसला टाल दिया है। 
कौन है कविता का बॉयफ्रेंड

टीवी एक्टर नवाब शाह कविता के बॉयफ्रेंड हैं। वे 'डॉन 2' में जब्बार की भूमिका निभा कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। वे भाग मिल्खा भाग और दिलवाले में भी नजर आ चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
करीना की खातिर जैकलीन को बाहर करेंगे करण!