इस दिन से शुरू होंगे 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के रजिस्ट्रेशन, शो का प्रोमो रिलीज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो में अमिताभ बताते नजर आ रहे हैं कि आखिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कबसे कर सकते हैं।
प्रोमो में एक पति अपनी पत्नी से बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हुए दिखाई देते हैं, सपने देखकर खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन्स सिर्फ सोनी पर।
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 13वें सीजन तक बाकी बचे सभी 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं।