• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Priyanka Chopra, Katrian Kaif Kapoor
Written By

जब कैटरीना को कह दिया कैटरीना कैफ कपूर

कैटरीना कैफ
अमेरिका में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान गायक क्रिस मार्टिन ने कैटरीना को गलती से कैटरीना कैफ कपूर कह दिया। वे इस फेस्टिवल से जुड़े सितारों के नाम बोल रहे थे। जब उन्होंने कैटरीना का नाम गलत लिया तो पास में प्रियंका चोपड़ा खड़ी थीं। 'कैटरीना कैफ कपूर' सुन प्रियंका चकित रह गईं। तुरंत क्रिस के पास पहुंच कर उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया और क्रिस ने गलती सुधार ली। क्रिस को पता ही नहीं था कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर अलग हो गए हैं और शायद इसी कारण यह गलती हुई। इस घटना के बाद ट्वीटर कर कैटरीना कैफ कपूर ट्रेंड करने लगा और लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया।
ये भी पढ़ें
27 सितंबर : विश्व पर्यटन दिवस विशेष