मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Anurag Basu
Written By

कैटरीना कैफ को सबके सामने पड़ी डांट

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को 'जग्गा जासूस' के सेट पर सबके सामने डांट पड़ी। सूत्रों के मुताबिक निर्देशक अनुराग बसु जैसा सीन फिल्माना चाह रहे थे वैसा कैटरीना कर नहीं पा रही थीं। यह देख अनुराग को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूरी यूनिट के सामने कैट के डांट पिला दी। कैटरीना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
पहले से ही यह फिल्म बनने में बहुत देरी ले रही है। रणबीर कपूर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं लेकिन चाह कर भी वे इस फिल्म को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। गोविंदा को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी है। गोविंदा ने अपनी शूटिंग पूरी कर दी है और अब सुनने में आया है कि उनका पूरा रोल हटाकर दूसरे अभिनेता को लिया जा रहा है। 
कैटरीना भी अपने रोल से नाखुश हैं और इसलिए उनकी नाराजगी निर्देशक से चल रही है। इसी बीच यह एक और विवाद हो गया।