रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif ishaan khatter and siddhant chaturvedi will be seen together in phone bhoot
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (14:36 IST)

कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'फोन भूत' का फर्स्ट लुक रिलीज, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग आएंगी नजर

कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'फोन भूत' का फर्स्ट लुक रिलीज, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग आएंगी नजर - katrina kaif ishaan khatter and siddhant chaturvedi will be seen together in phone bhoot
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ये तीनों एक्टर्स भूतों को भगाते नजर आएंगे। फिल्म का नाम 'फोन भूत' है।

 
यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। कैटरीना, ईशान और सिद्धांत ने अपनी फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि वे 2021 में सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
 
ईशान खट्टर ने लुक शेयर करते हुए लिखा, आपकी भूतों से जुड़ी हर समस्या के लिए हम आ गए हैं। #PhoneBhoot सिनेमा में 2021 में बजेगा। वैसे भूतों पे लॉकडाउन लागू नहीं होता लेकिन ये तस्वीर मार्च से लॉक्ड थी। आखिर आ ही गए भूतनी के। अब वापस जादू-टोना करने जाते हैं।
 
यह एक सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म है, जो एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। फिल्म गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है, और रवि शंकरन व जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित है। टीम इस साल के अंत में शूटिंग शुरू करेगी और 2021 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
 
ये भी पढ़ें
बालाजी टेलीफिल्म्स की एक्जिक्यूटिव वीपी ने जीती COVID-19 से जंग, एकता कपूर और स्मृति ईरानी का जताया आभार