12 घंटे में शूट हुआ कैटरीना-आदित्य का लव मेकिंग सीन
फिल्म का नाम है फितूर और पिछले दिनों इस फिल्म के सेट पर एक लव मेकिंग सीन को फिल्माने के लिए बारह घंटे लग गए। यह सीन कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया है। यह सीन फिल्मसिटी में फिल्माया गया है। सूत्रों के मुताबिक कई बार सीन को रिहर्सल किया गया। इस सीक्वेंस का फाइनल टेक ओके होने में 12 घंटे लगे, तब तक कैटरीना-आदित्य निढाल हो चुके थे। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार्ल्स डिकेंस द्वारा लिखी 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है।