शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif dazzles as the ravishing Babita Kumari in Zero
Written By

ज़ीरो में कैटरीना का सिज़लिंग अवतार कर देगा दंग

ज़ीरो में कैटरीना का सिज़लिंग अवतार कर देगा दंग - Katrina Kaif dazzles as the ravishing Babita Kumari in Zero
ज़ीरो के एक गाने 'हुस्न परचम' में कैटरीना कैफ का सिज़लिंग अवतार आपको दंग कर देगा। वे कमाल की खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैंस के लिए यह यादगार गाना साबित होगा। टीज़र में ही कैटरीना की खूबसूरती से फैंस घायल हो गए।


 
कैटरीना कैफ इसमें बबीता कुमारी का किरदार निभा रही हैं जो कि एक सुपरस्टार हैं। वैसे इसी गाने में कैटरीना का ग्लैमरस अवतार नजर आएगा। 
 
अपने किरदार के बारे में कैटरीना कहतती हैं- 'केवल इसी गाने में आप मेरे किरदार को ग्लैमरस अवतार में देख पाएंगे। मैं इस फिल्म में एक ऐसी सुपरस्टार बनी हूं जिसकी चमक कम हो रही है।'  
वे आगे बताती हैं 'वास्तव में बबीता अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उसकी रिलेशनशिप खत्म हो चुकी है। करियर का ग्राफ नीचे की ओर आ रहा है और वह बेहद उदास है।' 
 
कैटरीना का किरदार एक सफल सितारा रह चुका है जिसका पूरा देश दीवाना है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के गानों ने इस समय धूम मचा रखी है।