गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif and vicky kaushal wedding updates
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (11:05 IST)

शाही मंडप में कैटरीना कैफ संग सात फेरे लेंगे विक्की कौशल

शाही मंडप में कैटरीना कैफ संग सात फेरे लेंगे विक्की कौशल | katrina kaif and vicky kaushal wedding updates
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। दोनों सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे। इस भव्य शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। कई मेहमान राजस्थान पहुंच चुके हैं।

 
कैटरीना और विक्की जिस मंडप में फेरे लेंगे उसे खास तौर पर शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है। मंडप को रजवाड़ा स्टाइल में बनाया गया है। कटरीना और विक्की चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर सात फेरे लेंगे। इस मंडप  को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर है।
 
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर के समय शुरू होगी। दोनों करीब 3:30 से 3:43 के बीच सात फेरे लेंगे। इस शाही शादी के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। 
 
कैटरीना और विक्की ने सात फेरे लेने के लिए जिस सिक्स सेंस फोर्ट को बतौर वेन्यू चुना है वो 700 साल पुराना किला है। ये किला देखने में बेहद आलीशान है और सजावट के बाद तो इसमें चार चांद लग गए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कुमार ने खरीदा केला : आपको हंसा देगा ये चुटकुला