मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan bhumi pednekar to reunite for pati patni aur woh 2 ananya panday is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (16:09 IST)

'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में फिर दिखेगी कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर की जोड़ी, फिल्म से कटा अनन्या पांडे का पत्ता!

'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में फिर दिखेगी कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर की जोड़ी, फिल्म से कटा अनन्या पांडे का पत्ता! | kartik aaryan bhumi pednekar to reunite for pati patni aur woh 2 ananya panday is out
Pati Patni Aur Woh 2: बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। हाल के सालों में 'भूल भुलैया 2', 'दृश्यम 2', 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' जैसी कई सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। वहीं कई फिल्मों का सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। इसी बीच एक और हिट फिल्म के सीक्वल को लेकर खबर सामने आई है।
 
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' की अगली किस्त लाने की तैयारी मेकर्स ने शुरू कर दी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम किरदार में नजर आई थीं। मुदस्सर अजीज की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि 'पति, पत्नी और वो' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर तो नजर आएंगे लेकिन फिल्म से अनन्या पांडे आउट हो गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अनन्या पांडे की जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘वो’ की भूमिका में बदलाव होगा और एक नई अभिनेत्री को उस भूमिका के लिए कास्ट किया जाएगा। निर्माता अगले साल की शुरुआत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं और फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग चरण में है। 
 
बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह नुसरत भरूचा की जगह नजर आने वाली हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मीका सिंह की बिगड़ी तबीयत, शोज कैंसल होने की वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान