करीना कपूर-तब्बू की फिल्म 'द क्रू' रिलीज डेट आई सामने, अगले साल सिनेमाघरों में करेगी धमाका
The Crew release date: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण 'वीरे दी वेडिंग' की सुपर-हिट निर्माता जोड़ी, एकता आर कपूर और रिया कपूर द्वारा किया गया है।
यह फिल्म स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द क्रू' एक मजेदार कॉमेडी होगी। 'द क्रू' की कहानी तीन मेहनती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी से परेशान हैं और लाइफ में कुछ नया करने की तलाश में हैं, लेकिन नियति उन्हें बार-बार उसी परिस्थिति के सामने ला देती है, जिससे वे दूर भागना चाहती हैं।
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 'द क्रू' 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'द क्रू' की कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे है।