गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anil kapoor praised the night manager 2 director sandeep modi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (15:21 IST)

अनिल कपूर ने की 'द नाइट मैनेजर 2' के निर्माता संदीप मोदी की रचनात्मक प्रवृत्ति की सराहना

अनिल कपूर ने की 'द नाइट मैनेजर 2' के निर्माता संदीप मोदी की रचनात्मक प्रवृत्ति की सराहना | anil kapoor praised the night manager 2 director sandeep modi
The Night Manager 2: अनिल कपूर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। शो के निर्माताओं ने शो को इसकी मूल रिलीज़ डेट से एक दिन पहले रिलीज किया है और यह शो अब दर्शकों के लिए उपलब्ध है, जिससे प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
 
'द नाइट मैनेजर' के पहले भाग के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के बाद, संदीप मोदी 2023 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली श्रृंखला में से 'द नाइट मैनेजर' के दूसरे भाग के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
दूसरे भाग की रिलीज़ से पहले, अनिल कपूर ने बताया था, जब संदीप (शो के निर्माता) ने एक शॉट ओके किया, तो मुझे कभी भी जाकर इसे जांचने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। मुझे उनकी रचनात्मक प्रवृत्ति पर पूरा भरोसा है। मैंने 99% शॉट्स नहीं देखे हैं।
 
संदीप को सुष्मिता सेन-स्टारर 'आर्या' और 'द नाइट मैनेजर - पार्ट 1' जैसी बड़ी सफलताएं देने का श्रेय दिया जाता है। 'द नाइट मैनेजर 2' में अनिल कपूर के साथ आदित्य रॉय कपूर, तिलोत्तमा शोम, शोभिता धुलिपाला और शाश्वत चटर्जी अहम किरदार में है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नताशा भारद्वाज की अगली वेब सीरीज 'इश्क नेक्स्ट डोर' होगी एक क्यूट सी लव स्टोरी