बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. miss universe 2021 harnaaz kaur sandhus father dies of cardiac arrest
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (13:27 IST)

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन | miss universe 2021 harnaaz kaur sandhus father dies of cardiac arrest
Harnaaz Kaur Sandhu's father passes away: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हरनाज के पिता प्रीतम सिंह संधू का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रीतम सिंह संधू का निधन अपने आवास पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सोने के बाद वह सुबह नहीं उठे।
 
खबरों के अनुसार प्रीतम सिंह संधू रात को खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने बेड पर सोने चले गए थे, लेकिन सुबह उनकी आंख ही नहीं खुली। प्रीतम को उनकी पत्नी ने जब बिस्तर पर बेसुध पाया तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रीतम सिंह को मृत घोषित कर दिया। 
 
डॉक्टर ने संधू परिवार के सदस्यों को बताया कि प्रीतम सिंह की देर रात को हृदयगति रुकने के कारण मृत्यु हो गई, उनकी पत्नी सरकारी डॉक्टर हैं। बेटी हरनाज कौर संधू और बेटा हरनूर संधू मुंबई में थे। पिता के निधन की खबर सुनकर हरनाज अपने घर लॉट आई हैं। 
 
बता दें कि 2021 में बेटी हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स चुने जाने पर वह बेहद खुश थे। मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद जब हरनाज कौर अपने घर खरड़ लौटी थीं तब पिता प्रीतम सिंह उन्हें एयरपोर्ट से अपने घर तक खुद कार में खड़े होकर लाए थे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सीए दिवस पर अमेज़ॅन मिनीटीवी ने वेबसीरिज हाफ सीए की घोषणा की