• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Award Winning Marathi Film Medium Spicy Released on Prime Video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (14:24 IST)

अवॉर्ड विनिंग मराठी सुपरहिट फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' ओटीटी पर हुई रिलीज

अवॉर्ड विनिंग मराठी सुपरहिट फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' ओटीटी पर हुई रिलीज | Award Winning Marathi Film Medium Spicy Released on Prime Video
Film Medium Spicy on OTT: पिछले साल की बहुचर्चित मराठी फिल्मों में से एक रही फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। निर्माता विधि कासलीवाल और लैंडमार्क फिल्म्स द्वारा निर्मित ये अवार्ड विनिंग फिल्म को मिल रहे लोगों का रिस्पांस को देखते हुए, इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया हैं।
 
पिछले साल रिलीज़ हुई, एक बेमिसाल कहानी ,जो रिश्तों की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है, जिसमें मुख्य भूमिकाओ में ललित प्रभाकर, साई तामलकर और पर्ना पेठे  ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया हैं। काफी वक्त से फैंस इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस मीडियम स्पाइसी के जायके को हर कोई घर पर बैठे-बैठे चख सकता हैं। 
 
मीडियम स्पाइसी के अलावा निर्माता विधि कासलीवाल के शानदार प्रदर्शनों में 'विवाह',' एक विवाह.. ऐसा भी जिन फिल्मों को उन्होंने प्रतिभाशाली डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ असिस्ट किया। साथ ही 'इसी लाइफ' में जिस फिल्म को इन्होंने लिखा और निर्देशन भी किया हैं। इन्होंने खूबसूरत मराठी फिल्म 'ऐका सांगतो' को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित वज़ंदर, रिंगन, गच्ची और रेडु के अलावा श्रमिकों के जीवन पर प्रकाश डालने वाली डॉक्यूमेंट्री 'ब्लॉक बाय ब्लॉक' का निर्माण भी किया हैं। 
 
बहुत कम समय मे मीडियम स्पाइसी फिल्म काफी फेस्टिवल में जीत का स्वाद चख चुकी हैं। यह फिल्म छह प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रह चुकी हैं और 19वें भारतीय फिल्म महोत्सव, स्टटगार्ट 2022 के साथ प्रतिस्पर्धा में भी थी। मीडियम स्पाइसी जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड, 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2022, यूएस प्रीमियर 7वें डलास/फोर्ट वर्थ साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2021 जैसे कई समारोह में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। 
 
मीडियम स्पाइसी ने मटा सन्मान 2023 में भी जगह बनाई और सकाल प्रीमियर अवार्ड 2023 में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (परना पेठे), सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (अभय जोधपुरकर), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनर (आशीष मेहता) और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग (इरावती कार्णिक) नामांकित होने का गर्व प्राप्त किया।  
 
मोहित ताकालकर द्वारा निर्देशित, प्रतिभाशाली इरावती कार्णिक द्वारा लिखित, अनिरुद्ध नाग और कार्यकारी निर्माता के. आर महादेवन द्वारा विपणन के साथ, मीडियम स्पाइसी खूबसूरती से जीवन में संतुलन खोजने के बीच के रास्ते को दिखाता हैं, जो आपकी इच्छाओं और महत्वाकांछाओ को झकझोर देगा और उसे एक सही दिशा में मोड़कर एक बेहतर जीवन की दास्तान लिखेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'बवाल' का ट्रेलर दुबई में होगा लॉन्च