रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor kiara advani akshay kumar diljit dosanjh first look good newwz poster
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (12:16 IST)

'गुड न्यूज' के मजेदार पोस्टर्स हुए रिलीज, करीना-कियारा के बेबी बंप के बीच फंसे अक्षय-दिलजीत

'गुड न्यूज' के मजेदार पोस्टर्स हुए रिलीज, करीना-कियारा के बेबी बंप के बीच फंसे अक्षय-दिलजीत | kareena kapoor kiara advani akshay kumar diljit dosanjh first look good newwz poster
Photo : Instagram
अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'गुड न्यूज' के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गए है। इस पोस्टर्स में करीना कपूर और कियारा आडवाणी का बेबी बंप देखने को मिल रहा है वहीं उनके बेबी बंप के बीच फंसे अक्षय और दिलजीत के होश उड़े दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर्स शेयर किए हैं। इस मजेदार पोस्टर ने दर्शकों का फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। इस फिल्म को अक्षय की साल की गूफ-अप ऑफ द ईयर का टैग दिया है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।
 
पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- Squeezing' in some #GoodNewwz for you this #Christmas season. Stay tuned, the biggest goof-up of the year is coming!
ये भी पढ़ें
ऐसा इंसान जो बोलता है पर कोई उसे सुनने में रुचि नहीं दिखाता : जोक में जवाब जानकर मुस्कुरा देंगे