मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress Vaani kapoor wears Ram Bikini, gets trolled
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2019 (18:20 IST)

वाणी कपूर ने पहनी राम नाम की बिकनी, लोगों ने कहा-धर्म का मजाक न बनाएं

vaani kapoor
एक्ट्रेस वाणी कपूर अक्सर अपने फैशन और बोल्ड फोटोशूट के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसे देखकर लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। इस फोटो में वाणी ने एक बिकिनी टॉप पहन रखा था, जिसपर ‘हरे राम ’ लिखा हुआ था। उनकी यह ड्रेस लोगों को नगवार गुजरी और उन्होंने वाणी को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना डाली।
 
कई यूजर्स ने वाणी कपूर द्वारा राम नाम लिखा ड्रेस पहनने का विरोध करते हुए लिखा कि ये फोटो उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
 
वहीं, कई अन्य यूजर्स ने वाणी कपूर को बेशर्म बताया।

 
वहीं एक यूजर ने लिखा - ‘वाणी कपूर ने जो ये भदा मजाक किया है हमारे श्री राम के साथ इसे कानूनी सजा मलनी चाहिये ताकि आसा कोई फिर ना करें।’

 
कई यूजर्स ने तो मुंबई पुलिस को टैग कर वाणी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तक कर डाली।
 

देखें कुछ और ट्वीट्स-





 
जबरदस्त ट्रोल होने के बाद वाणी कपूर ने अब वह फोटो अपने अकाउंट से हटा दी है। हालांकि, कई लोगों ने वाणी के फोटो की तारीफ की थी।
 
बता दें कि वाणी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘वॉर’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ वाणी कपूर ने भी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें
शादी की सालगिरह से पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने खरीदा अपना ड्रीम हाउस!