• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan, Rohit Shetty, Golmaal 4, Ajay Devgn
Written By

CONFIRM : करीना कपूर ने साइन की गोलमाल 4

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल 4' साइन कर ली है। यह फिल्म जल्दी ही शुरू होने वाली है। अजय देवगन के अपोजिट करीना नजर आएंगी। 
करीना को रोहित और 'तीन' निर्देशित करने वाले रिभु दासगुप्ता की फिल्म में से किसी एक को चुनना था। करीना का विश्वास सदैव बड़े बैनर की कमर्शियल फिल्मों के प्रति रहा है, लिहाजा उन्होंने रोहित की फिल्म को प्राथमिकता दी। 
 
रोहित के साथ करीना 'गोलमाल 3' और 'सिंघम 2' कर चुकी हैं। वे रोहित और अजय के साथ आरामदायक महसूस करती हैं लिहाजा उन्होंने 'गोलमाल 4' को हां कह दिया। 
ये भी पढ़ें
कैसा लगा आपको 'रुस्तम' का ट्रेलर?