सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan, Ranbir Kapoor, Sanju, Veere Di Wedding
Written By

संजू के लिए रणबीर से बेहतर कोई नहीं

संजू के लिए रणबीर से बेहतर कोई नहीं - Kareena Kapoor Khan, Ranbir Kapoor, Sanju, Veere Di Wedding
करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आने वाली हैं। वे सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। करीना ने फिल्म का प्रमोशन तो शुरू नहीं किया है लेकिन वे बाकी ईवेंट्स में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। 
 
ऐसे ही दिल्ली के एक ईवेंट में करीना शामिल हुईं। उन्होंने वहां अपनी फिल्म से ज़्यादा अपने कज़िन रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' के बारे में बातें की। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' एक्टर संजय दत्त की बायोपिक है। फिल्म का अब तक सिर्फ टीज़र ही जारी हुआ है और बॉलीवुड ने रणबीर की जमकर तारीफ की है। हालांकि आम लोगों में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। 
 
फिल्म के टीज़र और रणबीर कपूर बारे में पूछे जाने पर करीना कपूर खान ने कहा कि संजय दत्त की लाइफ को दर्शाने के लिए रणबीर कपूर से बेहतर कौन हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उससे बेहतर है। यहां करीना ने अपने भाई की जमकर तारीफ की। वे संजय दत्त के काफी करीबी है और खुश हैं कि रणबीर को संजय दत्त का किरदार निभाने को मिला। 
 
करीना कपूर खान अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सुमित व्यास के साथ नज़र आएंगी जिनके साथ उनकी शादी होने वाली है। यह रॉम-कॉम फिल्म तैमुर के जन्म के बाद करीना की पहली फिल्म होगी। चार लड़कियों की दोस्ती पर आधारित यह फिल्म 1 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वहीं रणबीर कपूर की 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होगी।