गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan, Karan Johar, Taimur
Written By

करीना कपूर तैयार... दोस्त की फिल्म से करेंगी वापसी

करीना कपूर तैयार... दोस्त की फिल्म से करेंगी वापसी - Kareena Kapoor Khan, Karan Johar, Taimur
कैमरे से दूरी बनाना आसान नहीं है और करीना कपूर कैमरे के सामने आने के लिए झटपटा रही हैं। मां बनने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था। तैमूर का जन्म दिया है और करीना का मानना है कि वे कैमरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। वजन भी उन्होंने कम कर लिया है। करीना की एक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज होना बाकी है जिसकी शूटिंग वे बहुत पहले ही खत्म कर चुकी है। वापसी के लिए करीना ने अपनी दोस्त की फिल्म चुनी है। 
कौन है ये दोस्त... अगले पेज पर

सूत्रों के अनुसार करण जौहर की फिल्म से करीना वापसी करना चाहती हैं। यह एक रोमकॉम फिल्म होगी। दोनों की बातचीत चल रही है। करण चाहते हैं कि बेबो उनकी फिल्म से वापसी करे। करीना के हां कहने के बाद हीरो को चुना जाएगा। 
कई फिल्में कर चुकी हैं करण के लिए... अगले पेज पर

करण के लिए करीना कभी खुशी कभी गम, कुर्बान, वी आर फैमिली, एक मैं और एक तू, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्में कर चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
इस सुपरस्टार 'खान' की हीरोइन होंगी आलिया भट्ट!